नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद :ग़ाज़ियाबाद की सड़कों पर रविवार को मास्क मैन घूमता टहलता नजर आया. मास्क मैन ने पूरे शरीर पर मास्क पहन रखा है. इस मास्क मैन को नगर निगम के अधिकारियों ने रोड पर उतारा है. शहर में लोगों को कोरोना के खतरे को देखते हुए मास्क की अहमियत बताने के लिए मास्क मैन सड़कों पर घूम रहा है.
ग़ाज़ियाबाद नगर निगम ने यह अनोखा अभियान चलाया है. चुनावी माहौल के बीच रोड पर नगर निगम का मास्क मैन आपको किसी भी व्यस्त मार्केट में नजर आ जाएगा. मास्क मैन ने अपने पूरे शरीर पर मास्क पहने हुए है. जो लोगों को जागरूक कर रहा है और बता रहा है कि मास्क पहनना कितना जरूरी है.
ग़ाज़ियाबाद की सड़कों पर घूम रहा है मास्क मैन, कोरोना से बचाव के बता रहा उपाय मास्क मैन शहर की सड़कों पर घूम-घूमकर लोगों को मुफ्त मास्क भी दे रहा है. मास्क मैन की तरफ लोग आकर्षित इसलिए भी हो रहे हैं, क्योंकि उसका गेटअप एकदम अलग है.
ग़ाज़ियाबाद की सड़कों पर घूम रहा है मास्क मैन, कोरोना से बचाव के बता रहा उपाय
इसे भी पढ़ें : वीकेंड कर्फ्यू में बिना वजह घर से बाहर निकलने पर कार्रवाई कर रही है दिल्ली पुलिस
सरकार लगातार लोगों को बता रही है कि कोरोना से बचाव के लिए दिशानिर्देशों का पालन करना जरूरी है, लेकिन फिर भी लोग लापरवाह हैं. सवाल यही है कि क्यों लोग इस तरह की लापरवाही करते हैं? अगर लोग खुद ही समझदार हो जाएं तो नगर निगम जैसी संस्थाओं के लिए खड़ी होने वाली मुश्किलें भी कम हो जाएं.