दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: कमरे में बंद महिला को पुलिस ने छुड़वाया, ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप! - woman locked herself ghaziabad

गाजियाबाद में एक महिला ने खुद को कमरे में बंद कर लिया. इसके बाद ससुराल से अपने मायके वालों को फोन कर दिया. महिला के परिजनों के बुलाने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने महिला को कमरे से बाहर निकाला. महिला के मायकों वालों का आरोप है कि सुसराल वाले उसे मारने की कोशिश कर रहे हैं.

Married woman locked herself
कमरे में बंद हुई शादीशुदा महिला

By

Published : Mar 17, 2020, 11:16 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में शादीशुदा महिला ने खुद को ससुराल के कमरे में बंद कर लिया और मायके वालों को फोन कर दिया. महिला का आरोप था कि ससुराल वाले उसे मारने की कोशिश कर रहे हैं. मायके वाले मौके पर पुलिस लेकर पहुंचे और महिला को बाहर निकाला गया.

परिजनों ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया

मौके से कुछ लोगों को हिरासत में लिया

पुलिस ने जैसे ही लड़की को बाहर निकाला, लड़की रोती बिलखती हुई बाहर आई. इसके बाद ससुराल पक्ष के कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया. मौके पर काफी हंगामा मचा रहा. पीड़ित महिला के मायके वाले उसके ससुराल के रिश्तेदारों को पीटने की कोशिश भी कर रहे थे. पुलिस भी मौके पर मौजूद है. मामले की जांच की बात कही जा रही है. आरोप है कि पीड़िता के ससुराल वाले उसे शादी के बाद से ही दहेज के लिए परेशान कर रहे हैं.


परिवार परामर्श केंद्र से हुआ था समझौता

महिला के परिवार वालों का कहना है कि कुछ दिन पहले मामला महिला थाने पहुंचा था. जहां परामर्श केंद्र से महिला और उसके पति का समझौता करवा दिया गया था. इसके लिए जो औपचारिकताएं होती है, उसके तहत कहा गया था कि 2 महीने तक पति-पत्नी साथ में रहें. लेकिन एक महीना बीतने के साथ ही पत्नी को फिर परेशान किए जाने का आरोप है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details