नई दिल्ली/गाजियाबाद: शादी एक विश्वास का बंधन है, लेकिन वो बंधन पहले ही टूट जाए तो फिर वो शादी कैसी? ये सवाल इसलिए क्योंकि गाजियाबाद के मुरादनगर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां शादी किसी और लड़के से तय हुई और लड़की के मांग में सिंदूर किसी और लड़के ने भरा. अब करीब सात महीने बाद मामला थाने जा पहुंचा है.
अब ये शादी पुलिस की जांच-पड़ताल का विषय बनी हुई है. इस संबंध में सिहानी गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. जिसमें मुरादनगर की रहने वाली पीड़िता का आरोप है कि जिस लड़के से उसकी शादी तय की गई थी,उस लड़के की बजाय,उसके बड़े भाई को मंडप में बैठा दिया गया. आरोप है कि धोखे से हुई इस शादी के बाद भी ससुराल वालों का अत्याचार जारी रहा.
शादी के सात महीने बाद दर्ज कराया मुकदमा
पीड़िता ने शादी के सात महीने बाद अब कोर्ट के माध्यम से मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता ने अपने बयान में कहा है कि ससुराल में उसके देवर और जेठ ने उसके साथ रेप करने की भी कोशिश की. हैरानी की बात ये है कि पीड़िता के मुताबिक सास और पति की रजामंदी से ये सब कुछ हो रहा था.