दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: 29 साल में पहली बार विवाह सम्मेलन होगा ऑनलाइन, घर बैठे चुन सकेंगे वर-वधू - Introduction conference

कोरोना काल ने जिदंगी के हर पहलू पर असर डाला है. कोरोना में सोशल डिस्टेंसिंग लागू है, लिहाजा युवक-युवती परिचय सम्मेलन नहीं हो पा रहे. कोरोना काल के खत्म होने का इंतजार करने के बजाए अब विकल्प खोजे जा रहे हैं.

marriage-conference-will-be-conducted-online-in-ghaziabad
गाजियाबाद: 29 साल में पहली बार विवाह सम्मेलन होगा ऑनलाइन

By

Published : Sep 24, 2020, 12:46 PM IST

Updated : Sep 24, 2020, 1:25 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना काल में हर खास-ओ-आम की जिदंगी थम सी गई है. कोरोना का ये काल समस्या पैदा कर रहा है तो इसके समाधान के रास्तों में नई परम्पराएं भी चल पड़ी है. मसलन गाजियाबाद के वैश्य समाज को लीजिए, समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का अब ई-परिचय सम्मेलन कर मेल करवाया जाएगा.

29 साल में पहली बार ऑनलाइन विवाह सम्मेलन

वहीं 11 अक्टूबर को आयोजित होने वाले इस अनोखे आयोजन में युवक-युवतियां आमने-सामने नहीं बल्कि डिजिटली कनेक्टेड रहेंगे. 29 साल से हो रहे वैश्य समाज के इस तरह के आयोजन में यह पहला मौका है, जब डिजिटल परिचय सम्मेलन का तरीका अपनाया जा रहा है. परिचय सम्मेलन को करवाने वाले आयोजक ही इसमें मौजूद होंगे.


योग्य युवक-युवतियों के वीडियो की बनेगी सीडी

परिचय सम्मेलन कराने वाले आयोजक वीके अग्रवाल का कहना है कि इस बार योग्य युवक-युवतियों के जो रजिस्ट्रेशन हुए हैं, उनको अपने मोबाइल से ही वीडियो बनाकर भेजना होगा. वर या वधू से संबंधित अपेक्षित गुणों के आधार पर वीडियोस की सीडी, उनके मैच को उपलब्ध कराई जाएगी. इस वीडियो को ऑनलाइन भी अपलोड कर दिया जाएगा. जिससे पूरे देश में वैश्य समाज से जुड़े हुए योग्य युवक-युवती अपने मैच को तलाश कर सकते हैं.


अग्रसेन भवन में होगा सम्मेलन

इस बार यह परिचय सम्मेलन अग्रसेन भवन में होगा. परिचय सम्मेलन के लिए बड़ी स्क्रीन भी लगाई जा रही है. जिसके माध्यम से आयोजक, योग्य युवक और युवती से संबंधित सीरियल नंबर निर्धारित करेंगे. हर साल यह आयोजन काफी धूमधाम से होता था. लेकिन इस बार यह आयोजन काफी सामान्य रहने वाला है.

Last Updated : Sep 24, 2020, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details