दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: दुकानों की सफाई करने पहुंचे दुकानदार, सोमवार से खुलेगा बाजार - Market open Ghaziabad

सिहानी गेट व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि बाजार खुलने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना एक बड़ी चुनौती है. व्यापार मंडल द्वारा तमाम व्यापारियों को निर्देशित किया गया है कि बिना मास्क के किसी भी ग्राहक को दुकान में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

Market will open again in Ghaziabad from Monday after two months due to lockdown
गाजियाबाद : दुकानों की सफाई करने पहुंचे दुकानदार, सोमवार से खुलेगा बाजार

By

Published : May 23, 2020, 7:34 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोविड-19 वैश्विक महामारी को लेकर किए गए लॉकडाउन के कारण गाजियाबाद के बाजार करीब दो महीने बाद खुलना शुरू हुए हैं. बाजार खुलने के बाद व्यापारियों ने राहत की सांस ली है.

क्या बोले गाजियाबाद के सिहानी गेट बाजार के दुकानदार

गाजियाबाद के सिहानी गेट बाजार में भी व्यापारी पहुंचने शुरू हो गए हैं. इसी का जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम गाजियाबाद के सिहानी गेट बाजार पहुंची, जहां पर व्यापारी दुकानों की सफाई करते दिखाई दिए.

व्यापारियों के लिए बने मजबूत रणनीति

आज केवल बाजारों को साफ-सफाई के लिए खोला गया है, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार व्यवसायिक गतिविधियां सोमवार से शुरू होंगी. सिहानी गेट व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनुराग गर्ग ने बताया कि बाजार खुलने के बाद व्यापारी खुश तो हैं, लेकिन आने वाला समय व्यापारियों के लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण है. बीते 2 महीने से दुकानें बंद हैं, लेकिन व्यापारियों को इन 2 महीनों का बिल जमा करना है. प्रदेश सरकार को व्यापारियों को राहत देने के लिए जल्द मजबूत रणनीति बनानी चाहिए.

ग्राहकों को उपलब्ध करवाएंगे मास्क

सिहानी गेट व्यापार मंडल के महामंत्री प्रदीप गर्ग ने बताया कि दुकानें खुलने के बाद जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई तमाम गाइडलाइंस का सख्ती से पूरे बाजार में पालन करवाया जाएगा. बाजार में खरीदारी करने आने वाले तमाम ग्राहकों पर पूरी निगरानी रखी जाएगी. यहां आने वाले तमाम ग्राहक को मास्क उपलब्ध करवाए जाएंगे, साथ ही उनके हाथों को भी सैनिटाइज करवाया जाएगा.

कई चिंताएं भीं

हालांकि, व्यापारी जिला प्रशासन द्वारा दुकान खोले जाने को लेकर लिए गए फैसले से खुश हैं, लेकिन व्यापारियों को चिंता सता रही है कि महामारी के दौर में ग्राहक दुकानों तक पहुंचेंगे या नहीं. साथ ही लगातार दो महीने दुकानें बंद रहने के बाद अब व्यापार को पटरी पर लाने में भी कड़ी मेहनत करनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details