दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: साप्ताहिक बाजार नहीं लगा पाने से नाराज पेठ बाजार व्यापारी सड़क पर उतरे - Market traders demand

साप्ताहिक बाजार लगाने वाले व्यापारी आज सड़क पर उतर आए. मामला साहिबाबाद के शालीमार गार्डन इलाके का है. व्यापारियों का आरोप है कि परमिशन के बावजूद स्थानीय स्तर पर इन्हें बाजार लगाने से रोका जा रहा है.

Market traders sitting on the road not being able to put up weekly market in ghaziabad
गाजियाबाद: साप्ताहिक बाजार नहीं लगा पाने से नाराज पेठ बाजार व्यापारी सड़क पर उतरे

By

Published : Oct 1, 2020, 1:32 AM IST

Updated : Oct 1, 2020, 2:46 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में साप्ताहिक बाजार लगाने वाले व्यापारी आज सड़क पर उतर आए. मामला साहिबाबाद के शालीमार गार्डन इलाके का है. साप्ताहिक बाजार लगाने वाले इन व्यापारियों का कहना है कि ज्यादातर जगहों पर साप्ताहिक बाजार लगाने की अनुमति दे दी गई है. लेकिन शालीमार गार्डन में बाजार नहीं लगाने दिए जा रहे है. जिसका ये विरोध कर रहे हैं. अपनी बात इन्होंने अधिकारियों तक भी पहुंचा दी है. इनका कहना है कि कोरोना काल से छाई हुई मंदी की वजह से घर नहीं चल पा रहा हैं. इस दौरान बाजार नहीं लगा पाने से भुखमरी की कगार पर आ गए हैं. परमिशन के बावजूद स्थानीय स्तर पर इन्हें बाजार लगाने से रोका जा रहा है.

पेठ बाजार व्यापारी सड़क पर उतरे
सैकड़ों की संख्या में एकजुट हुए पेठ बाजार व्यापारी
शालीमार गार्डन में सैकड़ों की संख्या में एकजुट हुए पेठ बाजार व्यापारियों ने अपनी मजबूरी का हवाला देते हुए कहा कि अगर जल्द साप्ताहिक बाजार लगाने की इजाजत नहीं मिली, तो जीवन यापन करना नामुमकिन हो जाएगा. आरोप है जैसे ही बाजार लगाने की कोशिश की जाती है, स्थानीय पुलिस मौके से इनको हटा देती है. आरोप है कि अधिकारियों को भी इस बारे में पहले अवगत कराया गया था लेकिन कागजी कार्रवाई के नाम पर यहां वहां भेजा जा रहा है और बाजार नहीं लगने दिए जा रहे हैं.
आरडब्ल्यूए पर भी लगे आरोप
स्थानीय पेठ बाजार व्यापारियों ने आरडब्लूए पर भी बाजार नहीं लगाने देने का आरोप लगाया है. हालांकि जब भीड़ ज्यादा बढ़ गयी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यापारियों को शांत करके ने आश्वासन दिया है और ज्ञापन भी लिया है. स्थानीय पुलिस ने औपचारिकता पूरी नहीं होने की बात कहते हुए इनकी बात फिर से अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है. वहीं सप्ताहिक बाजार व्यापारी बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दे रहे हैं.
Last Updated : Oct 1, 2020, 2:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details