गाजियाबाद: साप्ताहिक बाजार नहीं लगा पाने से नाराज पेठ बाजार व्यापारी सड़क पर उतरे - Market traders demand
साप्ताहिक बाजार लगाने वाले व्यापारी आज सड़क पर उतर आए. मामला साहिबाबाद के शालीमार गार्डन इलाके का है. व्यापारियों का आरोप है कि परमिशन के बावजूद स्थानीय स्तर पर इन्हें बाजार लगाने से रोका जा रहा है.
![गाजियाबाद: साप्ताहिक बाजार नहीं लगा पाने से नाराज पेठ बाजार व्यापारी सड़क पर उतरे Market traders sitting on the road not being able to put up weekly market in ghaziabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9002471-thumbnail-3x2-market.jpg)
नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में साप्ताहिक बाजार लगाने वाले व्यापारी आज सड़क पर उतर आए. मामला साहिबाबाद के शालीमार गार्डन इलाके का है. साप्ताहिक बाजार लगाने वाले इन व्यापारियों का कहना है कि ज्यादातर जगहों पर साप्ताहिक बाजार लगाने की अनुमति दे दी गई है. लेकिन शालीमार गार्डन में बाजार नहीं लगाने दिए जा रहे है. जिसका ये विरोध कर रहे हैं. अपनी बात इन्होंने अधिकारियों तक भी पहुंचा दी है. इनका कहना है कि कोरोना काल से छाई हुई मंदी की वजह से घर नहीं चल पा रहा हैं. इस दौरान बाजार नहीं लगा पाने से भुखमरी की कगार पर आ गए हैं. परमिशन के बावजूद स्थानीय स्तर पर इन्हें बाजार लगाने से रोका जा रहा है.