नई दिल्ली/गाजियाबाद: लाॅकडाउन के चौथे चरण में गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने 22 मई को गाजियाबाद जिले के बाजार खोलने को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की थी, जिसके अनुसार जिले में बाजार खोलने की पूरी व्यवस्था की गई है और बाजार सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक खोले जाएंगे. इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा, गाजियाबाद प्रशासन ने अलग-अलग दिन दुकानें खोलने की योजना बनाई है. जिसके मुताबिक गाजियाबाद जिले के मुरादनगर क्षेत्र में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक बाजार जाएंगे, इसलिए आज 27 मई बुधवार को मुरादनगर क्षेत्र के बाजार पूर्ण तरीके से खुले हुए हैं, आखिर बाजार खुलने के बाद कैसेें है हालात, इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने मुरादनगर के मेन बाजार का जायजा लिया और व्यापारियों से की खास बातचीत
ईटीवी भारत को जूते के दुकानदार अंकित गोयल ने बताया कि बाजार में दुकानें खुलने के बाद माहौल तो ठीक है. लेकिन कारोबार ठप हो गए हैं. उन्होंने बताया कि भगवान का शुक्र है कि ऐसे माहौल में उनकी बोनी (पहली ब्रिकी) तो हो गई है. अगर ईद पर दुकानें खुलती तो उनका काम ठीक-ठाक होता, लेकिन अब ईद के निकल जाने के बाद कुछ भी काम नहीं रह गया है.
बाजार में नहीं आ रहे हैं खरीददार
ईटीवी भारत को सेनेट्री की चलाने वाले सुशील कुमार ने बताया कि बाजार खुलने के बाद भी बाजार में कोई खास दुकानदारी नहीं है. सबकुछ मंदा चल रहा है. गाजियाबाद जिलाधिकारी के फैसले को लेकर उनका कहना है कि यह अच्छा फैसला है. जिससे व्यापारियों की सहायता होगी.