दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद जिलाधिकारी के आदेश के बाद पूर्ण रूप से खुले मुरादनगर के बाजार - लाॅकडाउन की वजह से बाजार में काफी मंदा

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के आदेश के बाद मुरादनगर के बाजार पूर्ण रूप से खुल गए हैं. लेकिन दुकानदारों का कहना है कि लाॅकडाउन की वजह से बाजार में काफी मंदा है. जिसकी वजह से दुकानों पर खरीददार नहीं आ रहे हैं.

Muradnagar markets fully open, but shoppers absent from shops
पूर्ण रूप से खुले मुरादनगर के बाजार, लेकिन दुकानों से खरीददार नदारद

By

Published : May 27, 2020, 5:48 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लाॅकडाउन के चौथे चरण में गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने 22 मई को गाजियाबाद जिले के बाजार खोलने को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की थी, जिसके अनुसार जिले में बाजार खोलने की पूरी व्यवस्था की गई है और बाजार सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक खोले जाएंगे. इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा, गाजियाबाद प्रशासन ने अलग-अलग दिन दुकानें खोलने की योजना बनाई है. जिसके मुताबिक गाजियाबाद जिले के मुरादनगर क्षेत्र में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक बाजार जाएंगे, इसलिए आज 27 मई बुधवार को मुरादनगर क्षेत्र के बाजार पूर्ण तरीके से खुले हुए हैं, आखिर बाजार खुलने के बाद कैसेें है हालात, इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने मुरादनगर के मेन बाजार का जायजा लिया और व्यापारियों से की खास बातचीत

पूर्ण रूप से खुले मुरादनगर के बाजार, लेकिन दुकानों से खरीददार नदारद
ईटीवी भारत की टीम ने मुरादनगर कस्बे के मेन बाजार का जायजा लिया जहां पर सुबह 10:00 से 5:00 बजे तक गाजियाबाद जिलाधिकारी के आदेश के बाद बाजार पूर्ण रूप से खुला हुआ हैं. लेकिन बाजारों से खरीददार नदारद हैं. दुकानदार खाली बैठे हुए हैं.कारोबार ठप

ईटीवी भारत को जूते के दुकानदार अंकित गोयल ने बताया कि बाजार में दुकानें खुलने के बाद माहौल तो ठीक है. लेकिन कारोबार ठप हो गए हैं. उन्होंने बताया कि भगवान का शुक्र है कि ऐसे माहौल में उनकी बोनी (पहली ब्रिकी) तो हो गई है. अगर ईद पर दुकानें खुलती तो उनका काम ठीक-ठाक होता, लेकिन अब ईद के निकल जाने के बाद कुछ भी काम नहीं रह गया है.

बाजार में नहीं आ रहे हैं खरीददार

ईटीवी भारत को सेनेट्री की चलाने वाले सुशील कुमार ने बताया कि बाजार खुलने के बाद भी बाजार में कोई खास दुकानदारी नहीं है. सबकुछ मंदा चल रहा है. गाजियाबाद जिलाधिकारी के फैसले को लेकर उनका कहना है कि यह अच्छा फैसला है. जिससे व्यापारियों की सहायता होगी.

बाजार में छाई है मंदी

ईटीवी भारत को बाजार में किराने की दुकान चलाने वाले दुकानदार संजय गोयल ने बताया कि दुकान खोलने के बाद भी उनकी दुकान पर खरीदार नहीं आ रहे हैं. क्योंकि बाजार में अभी मंदा है, उनकी दुकानदारी पहले के मुकाबले आधी भी नहीं रह गई है.

जिलाधिकारी का अच्छा फैसला

ईटीवी भारत को जनरल स्टोर के दुकानदार अनिल कुमार ने बताया कि बाजार में माहौल ठीक है. दुकानों पर खरीदार भी आ रहे हैं और अब उनकी थोड़ी-बहुत दुकानदारी भी होने लगी है. उनका कहना है कि वह जिलाधिकारी के बाजार खोलने के फैसले से काफी संतुष्ट हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details