नई दिल्ली/गाजियाबदः लाॅकडाउन के चलते सभी तरह की खेती करने वाला किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. लाॅकडाउन में सबसे ज्यादा बर्बाद फूलों की खेती करने वाले किसान हुए हैं. मुरादनगर के कस्बे के एक खेत में गेंदे के फूलों की खेती खड़ी खड़ी सूख गई है. जिसकी वजह से किसान को लाखों रुपए का नुकसान हुआ हैं. खेत के मालिक से ईटीवी भारत ने की खास बातचीत की.
ईटीवी भारत को गेंदे के फूलों की खेती करने वाले किसान प्रमोद ने बताया कि लाॅकडाउन की वजह से उनके फूल बाजार में नहीं बिक पाए हैं, इसलिए उनकी सारी फूलों की खेती सूख गई है. जिसके चलते वह अब फूलों की खेती में बर्बाद हो गए हैं और अब फूलों की खेत की जुताई करने के बाद नई फसल बोने की तैयारी करेंगे.