नई दिल्ली/गाजियाबाद:कोविड-19 वैश्विक महामारी को लेकर देशभर में लॉकडाउन किया गया था. इस दौरान तमाम प्रकार के व्यवसाय और रोजगार प्रभावित हुए. इस महामारी के दौर में निजी स्कूल द्वारा लगातार अध्यापकों पर ट्यूशन फीस देने का दबाव बनाया जाता रहा है.
मरियम पब्लिक स्कूल ने माफ की तीन महीने की फीस आए दिन निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों को बच्चों की स्कूल फीस ना जमा करने पर ऑनलाइन क्लास से हटा देने को कहा जाता रहा है. जहां एक तरफ निजी स्कूल अभिभावकों पर फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ एक स्कूल ऐसा भी है जो कोरोना संकट के दौर में अभिभावकों के बारे में सोच रहा है.
अप्रैल, मई और जून की फीस माफ
दरअसल गाजियाबाद के मरियम नगर स्थित मरियम पब्लिक स्कूल ने कोरोना संकट के दौरान उत्पन्न परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की अप्रैल, मई और जून की फीस माफ कर दी है. फीस माफ होने के बाद अभिभावकों ने राहत की सांस ली है. स्कूल फीस माफ करने की जानकारी जिला प्रशासन को भी दी है.
मरियम पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या वंदना त्यागी ने बताया कि कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए तीन महीने की फीस माफ की गई है, क्योंकि कोरोना काल में अभिभावकों को स्कूलों की फीस जमा करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. स्कूल में प्ले ग्रुप से लेकर 10वीं कक्षा तक के छात्रों की पूर्ण फीस माफ कर दी गई है.