दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद कॉलेज के हॉस्टल में कई छात्र-छात्राएं संदिग्ध हालत में बेहोश, अस्पताल में एडमिट

गाजियाबाद में कॉलेज के हॉस्टल में संदिग्ध हालत में सात छात्र-छात्राएं बेहोश हो गए. सभी छात्र छात्राएं बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं. अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

छात्र-छात्राएं संदिग्ध हालत में बेहोश
छात्र-छात्राएं संदिग्ध हालत में बेहोश

By

Published : Mar 9, 2022, 5:59 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में कॉलेज के एक हॉस्टल में संदिग्ध हालत में सात छात्र-छात्राएं बेहोश हो गए. सभी छात्रों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. इसके बाद इसी हॉस्टल से कुछ अन्य छात्र छात्राएं भी अस्पताल लाए गए. प्राथमिक तौर पर कहा जा रहा है कि खानपान के दौरान हुई किसी गड़बड़ी की वजह से छात्रों की हालत तीन दिन से लगातार बिगड़ रही थी. हालांकि, राहत की बात यह है कि सभी छात्र छात्राओं की हालत अस्पताल में खतरे से बाहर है.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक कहा जा रहा है कि ऐसे करीब 20 छात्र-छात्राएं हैं, जो गलत खानपान की वजह से प्रभावित हुए हैं. कुछ छात्र छात्राओं का कहना है कि इन सभी को प्रॉपर डाइट नहीं मिल पा रही थी. वहीं, कुछ छात्र छात्राएं मान रहे हैं कि खाने में कुछ गड़बड़ी थी. एक छात्रा ने बताया कि तीन लड़कियां बेहोश हुई, जिन्हें देखकर कुछ अन्य छात्राएं भी बेहोश हो गई. फिर यह सिलसिला बढ़ता चला गया. 20 में से सात छात्र-छात्राएं ऐसे थे, जिन्हें एडमिट कराने की नौबत आई.

छात्र-छात्राएं संदिग्ध हालत में बेहोश
आशंका जताई जा रही है कि कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने जो मेस में जो खाना खाया था, उसके चलते उन्हें फूड प्वॉइजनिंग हुई. एडमिट हुए सभी छात्र-छात्राओं का मेडिकल चेकअप कराया जा रहा है. वहीं, मौके पर पहुंचे सीएमओ भवतोष शंखधर ने बताया कि फिलहाल सात स्टूडेंट्स के एडमिट होने की खबर मिली है. कल भी एक छात्र के एडमिट होने की खबर मिली है. जांच के बाद पता चल पाएगा कि आखिर छात्र-छात्राएं कैसे बेहोश हुए. उधर कॉलेज की तरफ से मामले पर कोई बयान नहीं आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details