नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में मोदीनगर की बीजेपी विधायक मंजू सिवाच ने मौका हिंदी भवन में महिलाओं के लिए आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत करने के दौरान एक चौंकाने वाला बयान दिया. उन्होंने कहा कि एक डॉक्टर होने के नाते उनका अनुभव रहा है कि अधिकतर महिलाएं ही गर्भ में पल रहे बच्चे का जेंडर जानने को लेकर इच्छुक रहती हैं. इस प्रवृत्ति को बदलने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें:-जनता कर्फ्यू का एक साल पूरा, क्या बदला और क्या हैं हालात देखिए ये खास रिपोर्ट...
ये भी पढ़ें:-शौर्यगाथा: कुछ ऐसा दिखता है डीयू का वाईसरीगल लॉज, जहां कैद थे शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव
स्वास्थ्य राज्यमंत्री मुख्य अतिथि
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूपी के स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग कहा कि यूपी और केंद्र सरकार ने महिलाओं के लिए इस तरह की योजनाएं बनाई हैं. जिससे वह किसी पर निर्भर ना रहें. कार्यक्रम में उपस्थित नारी शक्ति को उनके अधिकारों के विषय में भी बताया गया. इस दौरान सरकारी योजनाओं से संबंधित प्रमाण पत्र भी महिलाओं को वितरित किया गया.
4 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम
यूपी सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं और सरकार अपनी उपलब्धियां अलग-अलग कार्यक्रमों में गिना रही है. सरकार के जिम्मा संभालने से लेकर अब तक महिलाओं के उत्थान के लिए जो योजनाएं तैयार और अमल में लाई गई है उसको ही मिशन शक्ति के जरिये महिलायों तक जानकारी के रूप में रखा गया है.