दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: निर्माणाधीन शहीद चौक का काम रुका होने की वजह से खुले पड़े मेनहोल - निर्माणाधीन शहीद चौक गाजियाबाद

गाजियाबाद के मुरादनगर के शमशान घाट वाले हादसे के बाद मुरादनगर नगर पालिका परिषद के जरिए किए जा रहे निर्माण कार्यो रुक गए है. इसका मुख्य कारण नगर पालिका परिषद के प्रमुख अधिकारियों के जेल जाने और निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री का इस्तेमाल सहित एसआईटी की जांच को माना जा रहा है.

manhole open due to work under construction of shaheed chowk at ghaziabad
निर्माणाधीन शहीद चौक का काम रुकने से खुले मेनहोल

By

Published : Jan 22, 2021, 9:10 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:श्मशान घाट हादसे के बाद मुरादनगर नगर पालिका परिषद द्वारा कराए जा रहे अधिकतर निर्माण कार्य रुक गए हैं. जिसकी वजह नगर पालिका परिषद के प्रमुख अधिकारियों के जेल जाने और निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री का इस्तेमाल सहित एसआईटी की जांच को माना जा रहा है, लेकिन वहीं दूसरी ओर निर्माणाधीन कार्य रोकने की वजह से मुरादनगर वासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे ही मलिक नगर चौराहे पर निर्माणाधीन शहीद चौक बनाने का काम रुकने की वजह से सीवर के मेनहोल खुले हुए हैं. जिसमें स्थानीय निवासियों को अपने बच्चों के गिरने या किसी बड़े हादसे का डर सता रहा है.

निर्माणाधीन शहीद चौक का काम रुकने से खुले मेनहोल

बच्चे और जानवर के गिरने का रहता है डर

ईटीवी भारत को मलिक नगर के निवासियों ने बताया कि निर्माणाधीन शहीद चौक का काम रुका होने की वजह से यह मेनहोल खुले हुए हैं. जिसमें बच्चे या किसी जानवर के गिरने का डर सताता रहता है. तो वहीं दूसरी ओर इसकी वजह से जाम की स्थिति बनी रहती है.वहीं स्थानीय निवासी मोहम्मद इसरार ने बताया कि निर्माणाधीन शहीद चौक पर काम रुका होने की वजह से यहां पर गड्ढे खोले हुए हैं. जिसमें अक्सर गाड़ियों के पहिए गिरते रहते हैं. वहीं दूसरी ओर सीवर के मेनहोल खुले होने की वजह से उसमें बच्चे या अन्य किसी जानवर के गिरने का डर बना रहता है.

ये भी पढ़ें:-श्मशान घाट हादसा: मृतकों के परिजनों की मांग, जल्द से जल्द दी जाए सरकारी नौकरी

निर्माण कार्य रूका होने की से खुले हैं मेनहोल
ईटीवी भारत को स्थानीय निवासी अलाउद्दीन ने बताया कि निर्माणाधीन शहीद चौक का काम रुका होने की वजह से चौराहे पर जाम की स्थिति बनी रहती है. इसीलिए वह चाहते हैं कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य को पूरा करके यहां पर साफ सफाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details