नई दिल्ली/गाजियाबाद: गर्मी के मौसम में फलों के राजा आम (mango) की मांग काफी ज्यादा बढ़ जाती है. लेकिन क्या आप यकीन करेंगे कि मार्केट से जो आम (mango) आप 60 रुपये किलो तक खरीद रहे हैं, बाग से वही आम (mango) इस समय महज 3 रुपये किलो रवाना किया जाता है. जी हां ये पूरी तरह से सच है. गाजियाबाद में हमने इस बात की पड़ताल की.
भूरा कुरेशी ने बताया कि जिस उम्मीद के साथ आम (mango) का बाग किराए पर लिया था,वो उम्मीद पूरी नहीं हो पाई है. नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.
थोक सब्जी मंडी का हाल
इसके बाद हमने गाजियाबाद (Ghaziabad) में नवयुग मार्केट (Navyug Market) इलाके में स्थित थोक सब्जी मंडी (wholesale vegetable market) में जाकर आम का रेट (mango rate) पता किया. यहां पर आम (mango) के विक्रेता इसे 40 से 60 रुपये किलो तक बेच रहे हैं. हालांकि कच्चे आम का रेट 20 से 30 रुपये किलो है। जिसके अधिकतर खराब होने की बात कही गई है.
कार्बाइड लगाकर पकाते हैं कच्चा आम
मंडी में एक विक्रेता ने ये भी बताया कि कुछ लोगकार्बाइडकेमिकल का इस्तेमाल करके आम (mango) को पकाते हैं. बाग से आए कच्चे आम को महंगे दाम में बेचते हैं.
साहिबाबाद सब्जी मंडी का दाम
इसके बाद हमने साहिबाबाद सब्जी मंडी (Sahibabad vegetable market) में आम के थोक विक्रेता शादाब से बात की. शादाब ने बताया कि थोक में इस समय अच्छा आम (mango) करीब 45 रुपये किलो तक बिक रहा है.