दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर युवक ने चलती गाड़ी में किया स्टंट, वीडियो वायरल - गाजियाबाद में चलती कार में स्टंट

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर कार पर स्टंट का वीडियो सामने आया है. इस दौरान कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था. दरअसल युवक ने इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए यह स्टंट किया था. वीडियो में दिख रहा है युवक कार की छत पर बैठकर स्टंट कर रहा है.

ghaziabad news
चलती गाड़ी में स्टंट

By

Published : Apr 28, 2022, 3:47 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : इंस्टाग्राम वीडियो बनाने के लिए दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर युवक ने स्टंट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. युवक अपनी जान जोखिम में डाल कर गाड़ी की छत पर बैठ डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है.

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक गाड़ी की छत पर बैठा हुआ है और गाड़ी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दौड़ी जा रही है. अगर इस दौरान कोई हादसा हो जाता तो युवक की जान जा सकती थी. साथ ही किसी दूसरे व्यक्ति की जान भी जोखिम में आ सकती थी. इस मामले में ट्रैफिक पुलिस ने संज्ञान ले लिया है. गाड़ी का नंबर भी सामने आ गया है. बताया जा रहा है कि जल्द इस मामले में कार्रवाई हो सकती है.

चलती गाड़ी में स्टंट का वीडियो वायरल

य भी पढ़ें :रईसजादों का स्कॉर्पियो पर स्टंट, वीडियो वायरल होने पर जांच शुरू

कुछ महीने पहले भी नोएडा की सड़क पर कुछ युवक स्टंट करते दिखे थे, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई हुई थी. वायरल हुए वीडियो में दिख रहा था कि सड़क पर तेज रफ्तार से दौड रही कार नोएडा के सेक्टर-12 की सड़क से गुजर रही है और कार की खिड़की से लटक स्टंट कर करते लड़के दिखाई दे रहे हैं. इन लड़कों को न तो ट्रैफिक नियमों की परवाह है और न ही पुलिस का डर. नोएडा आरटीओ से रजिस्टर गाड़ी पर पुलिस का स्टीकर लगा हुआ था.

चलती गाड़ी में स्टंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details