नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में बच्चों के खेल के बीच हो रहा मामूली झगड़ा बड़े विवाद का कारण बन गया, जिसके चलते बच्चों के अभिभावकों के बीच में चाकू बाजी हो गई. घटना में एक महिला और पुरुष घायल हो गए, जिसके बाद अस्पताल ले जाते वक्त पुरुष की मौत हो गयी. पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
चश्मदीदों के मुताबिक शहीद नगर इलाके में कुछ बच्चे खेल रहे थे. बच्चों के बीच खेल-खेल में मामूली झगड़ा हो गया. इसके बाद बच्चों के अभिभावक मौके पर आ गए, जो आपस में लड़ाई करने लगे. इस दौरान झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक महिला ने दूसरे पक्ष के व्यक्ति को बोला कि टुकड़े-टुकड़े कर दूंगी. इसी बात पर दूसरे पक्ष ने चाकू चलाना शुरु कर दिया.
गाजियाबाद: बच्चों के विवाद में चाकू बाजी, एक की मौत - गाजियाबाद शहीद नगर एक की मौत
गाजियाबाद के शहीद नगर इलाके में बच्चों के मामूली झगड़े के चलते अभिभावकों के बीच में चाकू बाजी हो गई. घटना में एक महिला और पुरुष घायल हो गए, जिसमें पुरुष की मौत हो गई.
बच्चों के विवाद में चली चाकू
चाकू आबिद और उसकी भाभी को लगा. दोनों को खून से लथपथ अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां पर पहुंचने से पहले आबिद की मौत हो गई, जबकि आबिद की भाभी अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है. पुलिस के मुताबिक मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है.
Last Updated : Jul 17, 2021, 6:22 AM IST