नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी इलाके में दिल्ली-सहारनपुर रोड पर इतना जलभराव हुआ कि उसमें नाव चलती हुई देखी गई. दरअसल, ये विरोध जाहिर करने का तरीका है. इलाके में हर बारिश के बाद इतना ही पानी भर जाता है, जिसकी शिकायत कई बार की गई है. लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई है, तो युवक ने जलभराव के बीच नाव चला कर अपना विरोध जाहिर किया.
गाजियाबाद में भरा पानी, लोगों ने रोड पर नाव चलाकर जताया विरोध
गाजियाबाद के लोनी इलाके में दिल्ली-सहारनपुर रोड पर जलभराव ने नगर पालिका की पोल खोल कर रख दी है. इतना ही नहीं, जलभराव इतना हुआ कि उसमें नाव चलती हुई देखी गई. ऐसा कर लोगों ने अपना विरोध जाहिर किया. जाानिए इस विरोध की क्या वजह है.
खुले हुए नालों की वजह से हादसे भी यहां होते रहे हैं और नालों में जमा कूड़ा साफ नहीं होने से लोग प्रदर्शन तक कर चुके हैं. लेकिन दिल्ली-सहारनपुर रोड पर जलभराव की स्थिति को खत्म कर पाने में नगर पालिका और बाकी सरकारी महकमे पूरी तरह से नाकाम साबित हुए हैं.
इसलिए जब रोड पर नाव चली तो सुनकर हैरानी भले ही हुई, लेकिन लोनी के वासियों के लिए यह कोई नई बात नहीं नजर आई. क्योंकि यहां के लोग मुसीबत में जीवन जीने के आदी होते जा रहे हैं.
हमने अपनी एक रिपोर्ट में यह भी बताया था कि गाजियाबाद मानसून के लिए तैयार नहीं है. यहां पर कई इलाकों में नालों की सफाई नहीं करवाई गई है. इसके अलावा सड़क पर जो गड्ढे हैं, उनसे भी समस्या उत्पन्न हो रही है. लेकिन सरकारी महकमे ऐसा लगता है कि कान में रुई डाल कर बैठे हुए हैं.