नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में एक युवक ने मानवता की मिसाल कायम की है. बीती रात संतोष नाम की महिला घरेलू क्लेश के चलते मसूरी नहर में कूद गई. महिला को डूबता हुआ देख, सद्दाम नाम के युवक ने अपनी जान की परवाह किए बगैर नहर में छलांग लगा दी और महिला की जान बचाई. मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और महिला को अस्पताल में एडमिट करवाया.
घरेलू कलह से परेशान महिला ने नहर में लगाई छलांग, युवक ने कूद कर बचाई जान - गाजियाबाद
गाजियाबाद में एक युवक ने मसूरी नहर में कूद गई महिला की जान बचा दी. सद्दाम नाम के युवक ने अपनी जान की परवाह किए बगैर नहर में छलांग लगा दी और महिला की जान बचाई. महिला घरेलू क्लेश की वजह से परेशान है.
गृह कलेश के चलते महिला ने लगाई छलांग
महिला के परिवार वाले मौके पर पहुंच गए. उनका कहना है कि महिला घरेलू क्लेश की वजह से परेशान हैं. पुलिस मामले की जांच की बात कर रही है. महिला के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि महिला के ससुराल वाले उसे लगातार परेशान कर रहे थे. जिसके बारे में महिला ने अपने परिवार वालों को बताया था.
सद्दाम का मोबाइल फोन भी गिर गया
वहीं जिस युवक सद्दाम ने महिला की जान बचाई, उसका कहना है कि डूबती हुई महिला को देखकर सिर्फ एक ही ख्याल आया कि महिला को किसी भी तरह से बचाना होगा. इस दौरान सद्दाम का मोबाइल फोन भी कहीं गिर गया. सद्दाम की सभी जगह तारीफ हो रही है. सद्दाम पेशे से प्लंबर है. सद्दाम की गाजियाबाद में दुकान है और वह मसूरी इलाके का ही रहने वाला है. अपनी दुकान से लौटते समय उसने यह हादसा होते हुए देखा था.