नई दिल्ली/गाजियाबादःजिले के कविनगर के मानसरोवर पार्क इलाके का एक युवक जहर खाकर एसएसपी दफ्तर (SSP Office Ghaziabad) पहुंचा. इसके बाद वहां हड़कंप मच गया. युवक की पत्नी पिछले महीने 16 तारीख से लापता है. इस कारण वह डिप्रेशन में रह रहा था. पुलिस ने युवक को अस्पताल भेज दिया है, हालांकि उसकी स्थिति खतरे से बाहर है.
जानकारी के मुताबिक युवक सुमित चौधरी ने लव मैरिज की थी और पत्नी की लापता होने की रिपोर्ट उसने थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन उसे अभी तक खोजा नहीं जा सका है. इस कारण वह डिप्रेशन में रह रहा था. युवक को शक है कि उसकी पत्नी का कहीं और अफेयर है. युवक ने बताया कि पत्नी का आशिक उसके साथ मारपीट भी करता है. इसी के चलते युवक ने पुलिस से उसे ढूंढ़ने की गुहार लगाई. लेकिन उसका अभी तक पता नहीं चला है. इसी बात से आहत होकर युवक आज एसएसपी ऑफिस (SSP Office Ghaziabad) पहुंचा.