दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: पेड़ पर लटका मिला अज्ञात युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी - दिल्ली एनसीआर

गाजियाबाद के थाना कवि नगर इलाके में डायमंड पैलेस के पास एक पेड़ पर एक युवक का शव लटका मिला. अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है.

पेड़ पर लटका मिला शव ETV BHARAT

By

Published : Sep 30, 2019, 12:49 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना कवि नगर इलाके में डायमंड पैलेस के पास सोमवार को दिन निकलते ही उस वक्त सनसनी फैल गई. जब लोगों ने वहां एक पेड़ पर एक युवक के शव को लटके हुए देखा.

पेड़ पर लटका मिला अज्ञात युवक का शव

जैसे ही अपनी ड्यूटी पर जा रहे लोगों ने पेड़ पर लटके हुए युवक को देखा तो लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और हर कोई उसकी पहचान करने में लग गया. वहीं इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई.

शव की पहचान नहीं हुई
सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक को पेड़ से नीचे उतारा और उसकी पहचान में जुट गई. लेकिन, काफी प्रयास किए जाने के बाद भी युवक की पहचान नहीं हो सकी है. युवक की उम्र करीब 30 साल के आसपास की लग रही है.

हालांकि, लोगों की तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई है. कुछ लोगों का कहना है कि युवक की हत्या किए जाने के बाद उसे लटकाया गया है. जबकि कुछ लोगों का मानना है कि स्वयं युवक ने ही फांसी लगाई गई है. बहरहाल पुलिस ने फिलहाल युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक की पहचान किए जाने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details