नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में ईटीवी भारत की टीम ने एक ऐसे शख्स से खास बात की जो लगातार 20 साल से देश की पैदल पैदल यात्रा कर रहे हैं. जब उनकी उम्र 52 साल थी, तब वो अपने घर से अपनी साइकिल को साथ लेकर पैदल देश की यात्रा पर निकले थे. उत्तराखंड के रुद्रपुर के रहने वाले नरेश अग्रवाल की उम्र अब 72 साल हो चुकी है. उनका कहना है कि वो पैदल ही देश के तमाम हिस्सों में गए. इस यात्रा के दौरान ही उनकी पत्नी के देहांत की खबर मिली थी, लेकिन वो वापस नहीं लौटे थे.
20 साल से यात्रा कर रहे हैं नरेश अग्रवाल खास है मकसद
इस पैदल यात्रा का उनका मकसद, देश हित के लिए जागरूकता मिशन है. उनका कहना है कि देश में भ्रष्टाचार और आतंकवाद खत्म होना चाहिए. इसके अलावा भ्रूण हत्या रुकनी चाहिए. इसी संदेश को लेकर 20 साल से पैदल चल रहे हैं.
मुंबई से आ रहे हैं पैदल
साल 2000 में उन्होंने अपनी यात्रा शुरू की थी, देश के तमाम हिस्सों में पैदल यात्रा करने के बाद मुंबई भी पहुंचे थे, और वहां से पैदल लौटते हुए गाजियाबाद पहुंच चुके हैं. उनका कहना है कि अभी वापस रुद्रपुर पहुंचने में उन्हें कई महीने लग सकते हैं. नरेश, राष्ट्रीय एकता का संदेश देते हैं और फिर आगे चल देते हैं. संदेश देने के लिए उन्होंने साइकिल पर जरूरी सामान रखा हुआ है.