दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: लोनी में कुछ घंटे में ही 2 वारदातें, सरेआम युवक की गोली मारकर हत्या

गाजियाबाद के लोनी इलाके में कुछ घंटों के अंदर ही दो आपराधिक वारदातों के होने से लोग दहशत में हैं. पहले प्रेम नगर में एक युवक पर गोलियां चलाई गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी. वहीं दूसरी वारदात में ट्रॉनिका सिटी में भीड़ ने एक बदमाश को पुलिस की गिरफ्त से आजाद करवा लिया. दोनों ही वारदातों में पुलिस ने आोरपियों की तलाश शुरू कर दी है.

one youth from prem nagar shot dead at loni in ghaziabad
सरेशाम युवक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Sep 11, 2020, 9:15 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:बीती गुरुवार शाम को गाजियाबाद का लोनी इलाका ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज से दहल उठा. यहां के प्रेम नगर इलाके में सोनू नाम के युवक पर गोलियां चलाई गई. घायल अवस्था में सोनू को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर सोनू की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. बताया जा रहा है कि सोनू पर दिल्ली में कई आपराधिक मामले भी दर्ज थे. हत्या के बाद आरोपी मौके से आसानी से फरार हो गए. हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

सरेशाम युवक की गोली मारकर हत्या

सभी एंगल पर जांच

पुलिस ने बताया कि सोनू पर आपराधिक मुकदमे दर्ज थे. ऐसे में पुलिस का एंगल अन्य किसी गैंग की तरफ ही है. माना जा रहा है कि उसी आपराधिक वारदातों के चलते हुई दुश्मनी के वजह से सोनू की हत्या की गई होगी. पुलिस आसपास के इलाके के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है, जिससे यह पता चल पाए कि बदमाश किस तरफ भागे होंगे.

एक के बाद एक वारदात

प्रेम नगर में सोनू की हत्या की वारदात से थोड़ी ही देर पहले लोनी के पास ट्रॉनिका सिटी में भीड़ ने एक बदमाश को पुलिस की गिरफ्त से आजाद करवा लिया था. उस बदमाश का भी पुलिस कुछ पता नहीं लगा पाई है. एक के बाद एक हुई वारदात से लोनी के लोग दहशत में आ गए हैं.





ABOUT THE AUTHOR

...view details