दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त हादसा, लाइव वीडियो वायरल - हादसे का वीडियो वारयल

कई बार ट्रेन की यात्रा करने के दौरान जल्दबाजी के चलते यात्रियों की जान पर बन आती है. ऐसा ही एक वाकया गाजियाबाद में देखने को मिला, जहां एक व्यक्ति चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह गिर गया. गनीमत यह रही कि प्लेटफॉर्म पर खड़े आरपीएफ के जवान ने मौका रहते व्यक्ति को बचा लिया नहीं तो उसकी जान भी जा सकती थी. Accident while boarding moving train in Ghaziabad

Accident while boarding moving train in Ghaziabad
गाजियाबाद चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त हादसे का लाइव वीडियो

By

Published : Sep 11, 2022, 12:21 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :रेलवे स्टेशन पर एक यात्री चलती हुई ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था और उसका पैर फिसल गया. इसके बाद जो हुआ वह दिल दहला देने वाला था. लेकिन गनीमत यह रही कि प्लेटफॉर्म पर खड़े आरपीएफ के जवान ने मौका रहते व्यक्ति को बचा लिया नहीं तो उसकी जान भी जा सकती थी. यह पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया. लोग जान बचाने वाले पुलिसकर्मी की वाहवाही कर रहे हैं. उसकी बहादुरी और सूझबूझ को सराह रहे हैं. Accident while boarding moving train in Ghaziabad

मामला गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 का है. एक सीसीटीवी सामने आया है, जो शनिवार का बताया जा रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा है. इसी दौरान उसका पैर फिसने से वह नीचे गिर गया और पटरी के नीचे की तरफ गिरने वाला होता है तभी आरपीएफ का जवान आकर उसे बाहर की तरफ खींच लेता है, जिससे उसकी जान बाल-बाल बच जाती है. जानकारी के मुताबिक ट्रेन पूर्णागिरि जनशताब्दी है, जिसमें यह हादसा हुआ.

गाजियाबाद में चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त हादसा

वहीं जान बचाने वाला कोई और नहीं, बल्कि आरपीएफ एएसआई राजेंद्र सिंह बताए जा रहे हैं. राजेंद्र सिंह की अब जमकर तारीफ हो रही है. उन्होंने वक्त रहते एक व्यक्ति की जिंदगी बचा ली. आए दिन रेलवे स्टेशनों पर इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं, लेकिन लोग इससे सबक नहीं लेते, जबकि स्टेशनों पर हमेशा यात्रियों की सेफ्टी को लेकर अनाउंसमेंट होते रहते हैं. हमेशा यात्रियों को हिदायत दी जाती है कि चलती ट्रेन में चढ़ने उतरने की कोशिश न करें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details