नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के डासना स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर से एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में दिख रहा है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर के परिसर में एक व्यक्ति जमीन पर लेटा हुआ है. वीडियो वायरल करने वाली महिला वीडियो में बोल रही है, कि ये व्यक्ति मर चुका है. हालांकि सच ये है कि ये व्यक्ति बेहोश हुआ था और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इसे सरकारी अस्पताल में एडमिट करवा दिया है. व्यक्ति की मौत की अफवाह ने सब को हिला कर रख दिया था.
वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
बेहोश की हालत में हुआ सुधार
बताया जा रहा है कि बेहोश व्यक्ति की हालत अब ठीक है. मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. वीडियो बनाने वाली महिला भी डासना के ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में ही एडमिट बताई जा रही है. वीडियो बनाते समय महिला ने आरोप लगाया था कि ये व्यक्ति काफी देर से जमीन पर पड़ा हुआ है. लेकिन उसे उठाने वाला कोई नहीं है. स्वास्थ्य विभाग ने महिला के आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि व्यक्ति ठीक है और समय पर उसे अस्पताल ले जाया गया.
पहले भी हुआ था वीडियो वायरल
डासना के इस क्वॉरेंटाइन सेंटर का पहले भी वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें गंदगी नजर आ रही थी. बाद में गंदगी साफ करवा दी गई थी. सवाल उठ रहा है कि क्या क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था सही नहीं है.