दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बर्तन की दुकान में घुसकर युवक की पिटाई, वीडियो वायरल - गाजियाबाद में दुकान में घुसकर युवक की पिटाई

गाजियाबाद के लोनी इलाके में बर्तन खरीदने को लेकर एक विवाद हुआ, जिसके बाद एक शख्स ने युवक की पिटाई कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया.

ghaziabad news
दुकान में युवक की पिटाई

By

Published : May 9, 2022, 8:52 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : बर्तन की दुकान में घुसकर दुकान में बैठे युवक की जमकर पिटाई की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि आरोपी बर्तन की दुकान में घुसकर वहां बैठे व्यक्ति की बुरी तरह से पिटाई की जाती है. वह बेहोश हो जाता है. वहीं आते-जाते लोग तमाशबीन बने रहते हैं.

मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है. जहां पर संदीप कुमार नाम के व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि छह अज्ञात पुरुष व महिलाओं द्वारा मेन बाजार में स्थित उनकी दुकान के अंदर घुस कर उनके नौकर के साथ गाली गलौज और मारपीट की है. इसके अलावा जान से मारने की धमकी दी है. एक सीसीटीवी भी पुलिस को सौंपा गया था, जिसमें दिखाई दे रहा था कि नौकर की पिटाई जमकर की जा रही है. इसके बाद पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और आरोपियों की पहचान शुरू कर दी. मामले में शाहरुख नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बर्तन की दुकान में पिटाई

ये भी पढ़ें :साली के साथ रहने लगा जीजा तो साले ने कर दी हत्या

दुकान में बर्तन खरीदने को लेकर कोई विवाद हुआ था. इसके बाद आरोपी शाहरुख और उसके कुछ साथी दुकान पर आए और नौकर की पिटाई शुरू कर दी. हालांकि इस दौरान दुकान के बाहर से गुजर रहे लोग दुकान के अंदर पिटाई होते हुए देखते रहते हैं. मगर कोई कुछ नहीं बोलता है, न ही मौके पर किसी ने पुलिस को बुलाने की जहमत उठाई. वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि पिटाई करने वाले आरोपियों को किसी का कोई खौफ नहीं है. यह दुकान मुख्य बाजार में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details