नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद के कविनगर इलाके में युवक ने युवती पर पर चाकू से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि एकतरफा प्यार में सचिन नाम के युवक ने युवती को चाकू मारा.
सनकी आशिक़! लड़की ने किया प्यार से इनकार तो कर दिया चाकू से वार
गाजियाबाद के कविनगर इलाके में युवक ने युवती पर पर चाकू से हमला कर दिया. लड़की का इंकार सचिन को कबूल नहीं था, इसलिए उसने लड़की पर हमला कर दिया.
लड़की का इनकार कबूल नहीं था
लड़की का इनकार सचिन को कबूल नहीं था, इसलिए उसने लड़की पर हमला कर दिया. सचिन ने आज कविनगर के संजय नगर में लड़की को रोड पर देखा और हमला कर दिया. फिलहाल आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि पीड़ित लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है.
आरोपी है लड़की का रिश्तेदार
आरोपी लड़की के दूर के रिश्ते में लगता है, एसपी सिटी का कहना है कि आरोपी लंबे समय से लड़की को परेशान कर रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी ने लड़की के गले पर चाकू से हमला किया, इसके बाद शोर मच गया और लोगों की मदद से आरोपी पकड़ा गया.