नई दिल्ली/गाजियाबाद :साहिबाबाद थाना में मारपीट का मामला सामने आया है. मामला संजय कॉलोनी का है. जहां थूकने से मना करने पर युवकों ने रैन बसेरे में घुसकर मारपीट की. मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है. पुलिस ने फिलहाल एनसीआर दर्ज की है.
गाजियाबाद: थूकने से मना किया तो रैन बसेरे में की मारपीट, एनसीआर दर्ज - थूकने से मना किया तो रैन बसेरे में की मारपीट
थूकने से मना करने पर युवकों ने रैन बसेरे में घुसकर मारपीट की. जिसके बाद पुलिस ने एनसीआर दर्ज की है.
थूकने के विवाद में मारपीट
केयरटेकर का आरोप है कि बीती रात भी दबंग लड़के आए और उन्होंने थूकने पर मना करने पर मारपीट कर डाली. उन लड़कों को जब मना किया गया तो वह रैन बसेरे के भीतर चले गए और वहां पर ठहरे हुए लोगों के साथ भी बदसलूकी की. केयरटेकर का कहना है कि आरोपी लड़कों की गिरफ्तारी नहीं की गई है. जिसकी वजह से रैन बसेरे के संचालक और यहां पर ठहरने वाले लोग भी दहशत में हैं.
पुलिस का दावा जल्द होगी कार्रवाई
पुलिस दावा कर रही है कि मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पुलिस का कहना है कि किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है. रात में पुलिस की गश्त भी इलाके में बढ़ाई जाएगी. आरोपी लड़कों को चिन्हित किया जा रहा है. आसपास के सीसीटीवी भी देखा जा रहे हैं. कुछ लोगों की पहचान हो चुकी है.