नई दिल्ली/गाजियाबाद: मामला गाजियाबाद के थाना मुरादनगर इलाके का है. जहां लीलू नाम के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लीलू को बीती 8 तारीख को रेशु त्यागी नाम के युवक की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है. बीती 8 तारीख को आरोपी ने अपने बड़े भाई बृजेश के बेटे रेशु त्यागी की रस्सी से गला घोट कर हत्या कर दी थी. इसके बाद लाश को बुलंदशहर में नहर में ठिकाने लगा दिया था.
बता दें कि इस काम में उसका साथ उसके तीन साथियों ने दिया था. जिसमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी लीलू ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. उसने पुलिस को चौंकाने वाली बात बताई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बताया है कि उसने 20 साल में अपने ही परिवार के पांच सदस्यों के कत्ल किए हैं. लेकिन पकड़ा नहीं गया था.
20 साल में 5 हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार. ये भी पढ़ें: सोसायटी की दीवार पर पेशाब करने से मना करने पर मारपीट, गार्ड को 400 मीटर तक घसीटा
इस मामले की सबसे सनसनीखेज बात यह है कि यह सब आरोपी ने संपत्ति के लालच में किया. 20 साल पहले उसने अपने बड़े भाई सुधीर की हत्या कर दी थी. इसके कुछ दिन बाद उसने सुधीर की 8 साल की बेटी को ज़हर दे दिया. यही नहीं, इस घटना के 3 साल बाद आरोपी ने सुधीर की 16 साल की बेटी को भी मौत के घाट उतार दिया. इन सभी डेड बॉडी को नदी में ठिकाने लगाया गया था. घर वाले हमेशा यही सोचते रहे कि यह सब गुमशुदा हैं. आरोपी का जुर्म यहीं नहीं रुका. 16 साल की बच्ची की हत्या के करीब 8 साल बाद उसने बड़े भाई बृजेश के 8 साल के बेटे की हत्या करके लाश हिंडन नदी में फेंक दी थी.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद : प्रदूषण फैलाने वाली 26 फैक्ट्रियों पर चला बुलडोजर, तार जलाकर फैला रही थीं जहर
बता दें कि चौथे हत्या के बाद भी किसी को कुछ नहीं पता चला. तो अब उसकी नजर में बृजेश का बड़ा बेटा आ गया था. इसलिए 8 सितंबर को आरोपी ने अपने भाई बृजेश के बेटे की हत्या करके लाश को बुलंदशहर की नहर में ठिकाने लगा दिया. पुलिस भी यह पूरा मामला सुनकर हैरान है. 20 साल से आरोपी लगातार अपने ही परिवार के सदस्यों का कत्ल कर रहा था. लेकिन किसी को पता नहीं चल पाया.
इस मामले को सुनकर हर कोई हैरान है लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि 20 साल तक पुलिस की आंखों में आरोपी ने जिस तरह से धूल झोंकी है. क्या पुलिस उससे सबक लेगी.