दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: वेलेंटाइन डे पर रोशनी से सराबोर हुए मॉल, कपल्स के लिए खास तैयारी - गाजियाबाद में वेलेंटाइन डे का जश्न

वेलेंटाइन डे की पूर्व संध्या पर गाजियाबाद के मॉल रोशनी से सराबोर नजर आ रहे हैं. ज्यादातर मॉल्स को स्पेशल लाइटिंग से डेकोरेट किया गया है. जो युवाओं को काफी आकर्षित कर रहे हैं.

Mall filled with lights on Valentine's Day in Ghaziabad
वेलेंटाइन डे

By

Published : Feb 14, 2021, 4:20 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:बीते साल कोरोना की वजह से सभी अवसर फीके साबित हुए. लेकिन वेलेंटाइन डे से मॉल मालिकों को खासी उम्मीदें हैं. वेलेंटाइन डे की पूर्व संध्या पर गाजियाबाद के मॉल रोशनी से सराबोर नजर आ रहे हैं. ज्यादातर मॉल्स को स्पेशल लाइटिंग से डेकोरेट किया गया है. मॉल मालिक उम्मीद कर रहे हैं कि वेलेंटाइन डे पर खोई हुई रौनक लौट आएगी. वहीं मॉल में शॉपिंग करने आई युवतियों का कहना है कि वेलेंटाइन डे को फैमिली और फ्रेंड्स के साथ सेलिब्रेट करेंगे.

वेलेंटाइन डे पर रोशनी से सराबोर हुए मॉल

कपल्स के लिए स्पेशल ऑफर्स की भरमार

ज्यादातर मॉल्स में वेलेंटाइन डे पर कपल्स के लिए स्पेशल ऑफर्स की भरमार रखी गई है. मुख्य रूप से छोटे और बड़े गिफ्ट आइटम पर गिफ्ट रैप के साथ अच्छा खासा डिस्काउंट देखने को मिल रहा है. कुल मिलाकर साल 2021 को उम्मीदों के साल के रूप में देखा जा रहा है. न्यू ईयर के बाद आया वेलेंटाइन डे का यह मौका मॉल्स की सेल्स पर सकारात्मक असर छोड़ सकता है.


दिल के रूप में सेल्फी प्वाइंट

एक मॉल में सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है. जहां पर आकर युवा अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ सेल्फी ले रहे हैं. सेल्फी प्वाइंट को दिल का आकार दिया गया है. इस तरह किए जा रहे अलग तरह के प्रयास युवाओं को काफी आकर्षित कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details