दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

भागने की फिराक में था बीएस तोमर हत्याकांड का मुख्य आरोपी, अरेस्ट - ETV BHARAT

गाजियाबाद के थाना मसूरी में हुए डॉ. बीएस तोमर हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त नौशाद उर्फ बकरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी गाजियाबाद जिले से बाहर भागने के फिराक में था इसलिए ट्रेन पकड़ने स्टेशन की तरफ जा रहा था. लेकिन उससे पहले ही पुलिस की मुठभेड़ में वो घायल हो गया.

डॉ. बीएस तोमर हत्याकांड ETV BHARAT

By

Published : Aug 8, 2019, 12:55 PM IST

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना मसूरी में हुए डॉ. बीएस तोमर हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त नौशाद उर्फ बकरी को बुधवार को कोतवाली पुलिस ने माल गोदाम के पास मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है.

बीएस तोमर हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल

बुधवार देर रात हुए एनकाउंटर के बारे में बताते हुए गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार ने कहा की कोतवाली पुलिस माल गोदाम रेलवे स्टेशन के पास चेकिंग कर रही थी.
पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया. जिस पर संदिग्ध ने पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस पार्टी की जवाबी फायरिंग में बदमाश नौशाद उर्फ बकरी गोली लगने से घायल हो गया है. उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


25 हजार का ईनाम था घोषित
गिरफ्तार अभियुक्त पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद की तरफ से 25 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित है. अपराधी के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर की पिस्टल, 02 जिन्दा कारतूस और 02 कारतूस भी बरामद हुए है.


बाहर भागने की फिराक में था अपराधी
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि अपराधी गाजियाबाद जिले से बाहर भागने की फिराक में था. इसलिए वो ट्रेन पकड़ने स्टेशन की तरफ जा रहा था. लेकिन उससे पहले ही पुलिस की मुठभेड़ में वो घायल हो गया. अपराधी के ऊपर मसूरी थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं और उसके अन्य आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details