नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना मसूरी में हुए डॉ. बीएस तोमर हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त नौशाद उर्फ बकरी को बुधवार को कोतवाली पुलिस ने माल गोदाम के पास मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है.
बुधवार देर रात हुए एनकाउंटर के बारे में बताते हुए गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार ने कहा की कोतवाली पुलिस माल गोदाम रेलवे स्टेशन के पास चेकिंग कर रही थी.
पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया. जिस पर संदिग्ध ने पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस पार्टी की जवाबी फायरिंग में बदमाश नौशाद उर्फ बकरी गोली लगने से घायल हो गया है. उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.