नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर पुलिस ने 20 दिन पूर्व हुए गौरव हत्याकांड में एक मुख्य आरोपी को न्यायालय से रिमांड पर लेकर हत्या में इस्तेमाल पिस्टल बरामद की है. पुलिस इस हत्या में पहले भी दो आरोपियों को जेल भेज चुकी है. थाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि चित्तौड़ा गांव का रहने वाला गौरव जाट 22 अक्टूबर को चित्तौड़ा मार्ग पर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
गाजियाबाद: गौरव हत्याकांड में इस्तेमाल पिस्टल बरामद
गौरव हत्याकांड में एक मुख्य आरोपी को न्यायालय से रिमांड पर लेकर मुरादनगर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल पिस्टल बरामद की है.
एक आरोपी जा चुका है जेल
जिसमें गांव के ही विक्की उर्फ विकास सहित युवकों को नामजद कराया गया था. पुलिस ने जांच के दौरान तीन अन्य युवकों के नाम हत्या में शामिल पाए गए थे. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते मुख्य आरोपी कोर्ट में पेश होकर जेल चला गया था. थाना प्रभारी ने बताया कि रिमांड पर लिए गए आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि पुरानी रंजिश के चलते ही उन्होंने गौरव की हत्या की थी. थाना प्रभारी ने बताया कि एक आरोपी और कोर्ट में पेश होकर जेल जा चुका है. उसे भी रिमांड पर लाकर पूछताछ की जाएगी.