नई दिल्ली/गाजियाबाद :सोमवार की शाम लोनी (loni police station ghaziabad) इलाके में हुए बवाल के मामले में पुलिस ने धरपकड़ शुरू कर दी है. अब तक 100 से ज़्यादा आरोपियों पर FIR दर्ज की जा चुकी है. मामले में मंगलवार को तीन मुख्य वांछितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के पास मामले से जुड़े कई वीडियो हैं, जिनके आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. वीडियो में भी आरोपियों को उग्र रूप से पथराव करते हुए देखा जा सकता है. आज भी कई वीडियो पुलिस के हाथ लगे हैं, जिसमें उपद्रवियों के चेहरे साफ-साफ नजर आ रहे हैं. दो पक्षों में हुए पथराव और गोलीबारी के इस मामले में चौंकाने वाली वजह सामने आई है.
लोनी थाना क्षेत्र के राशिद गेट (Rashid Gate Ghaziabad) में पुलिस को खबर मिली थी कि दो पक्षों में विवाद हो गया है. विवाद के बाद दर्जनों राउंड हवाई फायरिंग भी की गई थी. आमने-सामने से दोनों पक्षों में पथराव हुआ था, जिसमें काफी ज्यादा अफरा-तफरी मच गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बवाल शांत कराया था और स्थिति को नियंत्रित किया था. साथ ही कई वीडियो पुलिस ने कब्जे में लिये. आज भी पुलिस के हाथ दो वीडियो लगे हैं, जिनमें आरोपियों को काफी उग्र रूप से पथराव करते हुए देखा जा सकता है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून को हाथ में लेने वाले इन उपद्रवियों को बिल्कुल नहीं बख्शा जाएगा. वीडियो से ही पहचान हुई, जिसके बाद तीन आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं, जिनके नाम अनवार, शखावत अली और इमरान हैं. घटना के बाद से ही इलाके में पुलिस बल तैनात है.
इसे भी पढ़ें:गाजियाबाद में दो पक्षों के बीच भारी बवाल, पुलिस बल तैनात