नई दिल्ली/गाजियाबाद:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 अगस्त को राजघाट पर राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने नरेंद्र राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र में 'स्वच्छ भारत मिशन' पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म भी देखी थी.
महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान ने शुरू किया स्वच्छता अभियान पीएम मोदी ने इस अवसर पर 15 अगस्त तक पूरे एक सप्ताह सफाई अभियान चलाने की जनता से अपील की है जिसको लेकर नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद से संबंध महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान मुरादनगर ने सफाई अभियान चलाया है.
सार्वजनिक स्थानों की होगी सफाई
ईटीवी भारत को नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद से संबंधित महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा 10 अगस्त से 15 अगस्त तक स्वच्छ भारत अभियान, गंदगी मुक्त अभियान चलाया जा रहा है. इसमें सभी स्वयंसेवक और सेवाकर्मी सार्वजनिक स्थानों पर जाकर और मूर्तियों की सफाई करेंगे.
पूरे भारत देश में स्वच्छता अभियान
ईटीवी भारत को नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद के लेखाकार मुकुंन्द वल्लभ शर्मा ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 अगस्त को राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का उद्घाटन किया था जिसमें स्वच्छता पर जोर दिया गया था. इसीलिए 8 अगस्त से 15 अगस्त उनके द्वारा ऐसे कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसमें नेहरू युवा केंद्र के सदस्य और पदाधिकारी पूरे गाजियाबाद में ही नहीं बल्कि पूरे भारत देश में स्वच्छता अभियान पर लगे हुए हैं.