नई दिल्ली/गाजियाबाद: आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जीवन के 70 वर्ष पूरे किए है. सन 1950 में 17 सितंबर को जन्मे पीएम मोदी के जन्मदिन पर आज कई आयोजन होंगे. हालांकि पीएम मोदी ने बीजेपी और अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों से साफ कहा है कि उनका जन्मदिन सादगी से मनाया जाए. इसलिए बीजेपी ने उनका जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मना रही है.
महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान ने झुग्गी-झोपड़ी वालों के साथ PM का मनाया जन्मदिन - Pm birthday celebration in ghaziabad
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान की अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने बड़ी ही सादगी के साथ झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीब लोगों के बीच केक काटकर मनाया है.
इसी को देखते हुए आज महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान की अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस बड़ी ही सादगी के साथ झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों के बीच मनाया है. ईटीवी भारत को महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान की अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने बताया कि आज उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस सेवा सप्ताह के अंतर्गत गरीब झोपड़ी वाले लोगों के बीच आकर बनाया है. उन्होंने बच्चों को केक वितरित किया है. क्योंकि सभी को खुश रहने का अधिकार है.
गरीबों के बीच मनाया प्रधानमंत्री का जन्म दिवस
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस झुग्गी-झोपड़ी में मनाने का विचार उनके मन में तब आया, जब उनके जन्मदिन से पूर्व सभी लोग सेवा सप्ताह के रूप में समाज की सेवा कर रहे थे. इसलिए वह भी झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों के बीच स्वच्छता अभियान की शुरुआत करते हुए और उनके साथ तालमेल बिठाते हुए आज जन्मदिवस उन्हीं के बीच मना रही हैं. क्योंकि स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की सबसे ज्यादा आवश्यकता इन्हीं लोगों को है.