नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश-दुनिया में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. इसकी चपेट में आकर सैकड़ों लोगों ने जान गंवा दी है. ऐसे में कोरोना से हुई मौत के बाद, उनके आश्रितों पर आर्थिक संकट आ रहा है. इनकी आर्थिक मदद के लिए मुरादनगर की महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान की अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखते हुए मांग की है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण काफी लोग जान गंवा चुके हैं. उनकी मृत्यु के उपरांत परिवार में आश्रित लोगों की स्थिति दयनीय है. परिवार में आय के साधन नहीं रह गया है, जिस कारण परिवार लाचार और बेबस नजर आ रहे हैं.
गाजियाबाद: महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान ने लिखा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र - उन्नति प्रशिक्षण संस्थान की अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा
सामाजिक संस्था महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान की अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखते हुए उत्तर प्रदेश में कोरोना से हुई मौतों के आश्रित परिजनों के लिए आर्थिक मदद की मांग की है.
दुर्गेश शर्मा
पत्र में उन्होंने लिखा कि सामाजिक संस्था महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान की अध्यक्ष होने के नाते मुख्यमंत्री से आशा करती हैं कि कोरोना से मृतकों के आश्रितों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक मदद की जाए, ताकि पीड़ित परिवारों की मदद हो सके.