दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजीपुर बॉर्डर पहुंची महात्मा गांधी की पोती तारा, कहा- सत्य की जीत के लिए प्रार्थना करती हूं - Farmers' Protest Highlights

किसान आंदोलन के शुक्रवार को 80 दिन पूरे हो गये हैं. इन 80 दिनों में तमाम राजनीतिक दल, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे. इसी कड़ी में आज महात्मा गांधी की पोती तारा गांधी भी गाजीपुर बॉर्डर पहुंची.

Tara Gandhi reached Ghazipur border
महात्मा गांधी की पोती तारा गांधी गाजीपुर बॉर्डर पहुंची

By

Published : Feb 13, 2021, 5:35 PM IST

Updated : Feb 13, 2021, 8:02 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं का आना लगातार जारी है. इन 80 दिनों में तमाम राजनीतिक दल, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे. इसी कड़ी में आज महात्मा गांधी की पोती तारा गांधी भी गाजीपुर बॉर्डर पहुंची.

गाजीपुर बॉर्डर पहुंची महात्मा गांधी की पोती तारा.

बीते 80 दिनों से गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन बदस्तूर जारी है. शनिवार को किसान आंदोलन में समर्थन देने महात्मा गांधी की पोती तारा गांधी भट्टाचार्य गाजीपुर बार्डर पहुंची. तारा गांधी ने आंदोलन स्थल पहुंचकर किसान नेता राकेश टिकैत, बलबीर सिंह राजेवाल, गुरनाम सिंह चढूनी, दर्शन पाल, जगतर सिंह बाजवा आदि से मुलाक़ात कर किसान आंदोलन में समर्थन दिया. तारा गांधी के साथ गांधी संस्था से राम चन्द्र राही और अन्ना मलय ग़ाज़ीपुर बार्डर पहुँचे.

मंच पर मौजूद तारा गांधी

महात्मा गांधी की पोती तारा गांधी भट्टाचार्य ने गाजीपुर बार्डर पहुँचकर कहा दिल्ली से गाजीपुर बॉर्डर पहुंचने में तीन घंटे का समय लगा, ऐसा अद्भुत यात्रा मैं जीवन मे कभी नही भूलूंगी. आज आंदोलनकारी किसानों को नमन करने आई हूँ. आज हम लोग किसानों की वजह से ही जीवित हैं. किसानों का हित नहीं होता है तो देश का हित नहीं होगा. आंदोलनकारी किसान हमारे मेहमान हैं. मैं प्रार्थना करूंगी कि जो भी हो किसानों के हित में हो, सत्य की जीत हो. मैं किसी राजनीति में नहीं हूं.

राकेश टिकैत ने कहा आज महात्मा गांधी की पोती तारा गांधी ने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचकर किसान आंदोलन में समर्थन दिया है. ये भी आंदोलनकारी हैं आन्दोलनजीवी नहीं हैं.

कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन को 80 दिन पूरे हो गये हैं. पिछले 80 दिनों से किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हैं. इन 80 दिनों में किसान आंदोलन को खत्म करने साथ ही समस्या का हल निकालने की सरकार की तमाम कोशिशें नाकाम साबित हुईं. किसान घर वापसी के लिए तैयार नहीं हैं.

लोकसभा में आज वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण ने कृषि कानूनों पर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस ने भ्रम फैलाया है. राहुल गांधी को बताना चाहिए कि वो कानून में किस बात का विरोध कर रहे हैं.

Last Updated : Feb 13, 2021, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details