दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: डासना देवी मंदिर में घुसे बच्चे को महंत ने बताया कातिल, पुलिस ने कहा- गलती से किया प्रवेश - महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती

गाजियाबाद का डसना देवी मंदिर एक बार फिर चर्चा में है. वजह जानने के लिए पढ़िए पूरी ख़बर.

Mahant Narsimhanand
Mahant Narsimhanand

By

Published : Oct 11, 2021, 11:17 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: डासना देवी मंदिर एक बार फिर चर्चा में है. दरअसल देर रात मंदिर में एक बच्चा घुस गया, जिससे मंदिर में हड़कंप मच गया. मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने आरोप लगाया कि बच्चा यहां रेकी करने के लिए आया था. क्योंकि उन पर हमले की योजना पहले से की जा रही है. बच्चे को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. महंत ने बच्चे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. लेकिन पुलिस की जांच में पता चला है कि बच्चा गलती से मंदिर में प्रवेश कर गया था.

देर रात मंदिर में एक बच्चे के घुसने के बाद से ही डासना देवी मंदिर में हड़कंप है. मंदिर के मंहत और अन्य कर्मचारियों द्वारा बच्चे से पहले मंदिर में ही पूछताछ की गई उसके बाद पुलिस को बुलाया गया और बच्चे को पुलिस के हवाले करने के बाद एक वीडियो बनाया गया, जिसे ट्वीटर पर पोस्ट कर दिया गया जिससे पुलिस के हाथ पैर फूल गये.

मंदिर में घुसा बच्चा.

ये भी पढ़ें: शर्मनाकः नाेएडा में जानवरों के लिए चारा लेने गई 55 वर्षीय महिला के साथ गैंगरेप

बता दें कि डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने वीडियो बनाया है जिसमें उन्होंने बच्चे पर ट्रेंड कातिल होने का आरोप लगाया है. वीडियो में महंत ने यह भी बताया कि बच्चे को किसी ने मारा पीटा नहीं है. उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री को भी संबोधित करते हुए कहा कि ये उन्हें मारने की साजिश के तहत रेकी करने आया है. ये बड़े हमले की तैयारी है इसे आप हल्के में न लें.

वहीं पुलिस की जांच में सामने आया है कि बच्चा दस साल का है जो मुस्लिम परिवार से है. जो पास के ही कॉलोनी में हाल ही में रहने के लिए आया है. डासना देवी मंदिर के पास में एक सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में बच्चे की भाभी एडमिट है. बच्चा उन्हीं से मलने के लिए जा रहा था, लेकिन गलती से मंदिर में प्रवेश कर गया था जिसके बाद हड़कंप मच गया.

ये भी पढ़ें: मॉर्निंग वॉक करने वाली महिलाओं से स्नैचिंग करने वाला गिरफ्तार

आपको बता दें कि कुछ महीने पहले भी इस मंदिर में एक बच्चा दाखिल हुआ था, जिसके साथ मारपीट का आरोप मंदिर के कर्मचारियों पर लगा था. इस बार बच्चे के साथ किसी तरह की मारपीट तो नहीं की गई, लेकिन आनन-फानन में उस पर लगाए गए आरोपों के बाद अपलोड किया गया वीडियो पुलिस की चिंता बढ़ा देने वाला था. बता दें कि इसी मंदिर में कुछ महीने पहले एक महंत की भी हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद मंदिर काफी सुर्खियों में था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details