नई दिल्ली/गाजियाबाद:शनिवार को गाजियाबाद के लोनी में बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा ने भगवान परशुराम के आशीर्वाद से ब्रह्मा मुहूर्त में महामृत्युंजय मंत्र का विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जाप करते हुए यज्ञ किया. साथ ही इस कोरोना आपदा में दिवंगत हुए दिव्यात्माओं एवं संक्रमित लोगों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की.
विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि देवों के देव महादेव जिनके स्मरण मात्र से काल पर विजय प्राप्त होती है. डर कोसों दूर भाग जाता है. ऐसे भगवान भोलेनाथ द्वारा संसार को दिए गए महामृत्युंजय मंत्र इस समय में सभी के लिए एक संजीवनी है.