नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के कौशांबी थाने में तैनात पुलिसकर्मियों पर महाकाल मानव सेवा नाम की संस्था ने फूल बरसाए. इसके बाद पुलिसकर्मियों को शॉल पहनाकर सम्मानित भी किया गया. लॉकडाउन के दौरान जनता की सेवा कर रहे पुलिसकर्मियों को हर कोई सलाम कर रहा है.
महाकाल मानव सेवा संस्था की अध्यक्ष साध्वी कंचन गिरि ने पुलिसकर्मियों को भोजन भी करवाया. इसके बाद पुलिस कर्मियों का धन्यवाद किया. लॉकडाउन के इन हालातों में पुलिसकर्मी जान जोखिम में डालकर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं.