नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए तमाम सीमाओं को सील कर दिया गया है. वहीं 12 प्रमुख बॉर्डर पॉइंट्स पर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है, जो कि बॉर्डर पर अनावश्यक रूप से हो रहे आवागमन पर लगाम लगाएंगे.
दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर की 12 प्रमुख जगहों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती
271 मामलों की हुई पुष्टि
अब तक गाजियाबाद में 271 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. कोरोना वायरस की कड़ी को तोड़ने के लिए गाजियाबाद जिला प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. जिला प्रशासन की माने तो गाजियाबाद के कोरोना पॉजिटिव केसों में बड़ा हिस्सा गाजियाबाद-दिल्ली के बीच आवागमन करने वालों से संबंधित है.
मजिस्ट्रेटों की होगी तैनाती
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि जिले में पिछले कुछ दिनों में कोरोना पॉजिटिव मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है. इन बढ़ते हुए मामलों में बड़ा हिस्सा गाजियाबाद-दिल्ली के बीच आवागमन करने वालों से संबंधित है. इसलिए मुख्य चिकित्साधिकारी गाजियाबाद की संस्तुति के आधार पर जिला प्रशासन ने दिल्ली-गाजियाबाद बार्डर को पूर्व की तरह सील करने का निर्णय लिया है.
इसके तहत जिलाधिकारी ने 24 मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है, जो कि बॉर्डर्स की पूरी निगरानी रखेंगे. बता दें कि मजिस्ट्रेटों की तैनाती 2 शिफ्टों में की गई है. जो कि 12 प्रमुख दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पॉइंट्स पर कानून व्यवस्था और वाहनों की चेकिंग को सुनिश्चित करेंगे.