नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद में छठ महापर्व को लेकर तैयारियां जोरों- शोरों पर चल रही हैं. 3 हफ्ते से प्रशासन जनपद में छठ घाटों का सौंदर्यकरण करने में लगा हुआ था. छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसका प्रशासन द्वारा खासा ध्यान रखा जा रहा है. बुधवार को अपर नगर मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार सिंह ने हिंडन घाट का दौरा कर निरीक्षण किया. इसी दौरान ईटीवी भारत ने सत्येंद्र कुमार सिंह से खास बातचीत की. उन्होंने बताया की घाट की सफाई का कार्य करीब 2 हफ्ते पहले शुरू कर दिया गया था.
श्रद्धालुओं की सुविधा का रखा गया ध्यान
श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष सीढ़ियों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है. घाट पर 6 सीढ़ियां बनाई गई हैं, साथ ही सीढ़ियों को चौड़ा भी किया गया है. अपर नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि छठ महापर्व पर घाट पर श्रद्धालुओं की सुविधा के तमाम इंतजाम किए गए हैं.