दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: i-20 कार से आये चोर, लग्जरी गाड़ी ले हुए फरार, वारदात CCTV में कैद - Shyam Park Extension

गाजियाबाद में गाड़ियों की चोरी लगातार बढ़ती जा रही है. चंद मिनटों में चोर लग्जरी गाड़ी को उड़ा ले गए. बता दें चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए भी चोर लग्जरी गाड़ी से ही आए थे.

Luxury car theft incident captured in CCTV in Ghaziabad
लग्जरी गाड़ी से आए चोर दूसरी लग्जरी गाड़ी लेकर हुए फरार

By

Published : Sep 17, 2020, 9:58 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में i-20 कार से आए बदमाश बलेनो गाड़ी चोरी कर फरार हो गए. चोरों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई. मामला साहिबाबाद थाना क्षेत्र के श्याम पार्क एक्सटेंशन का है. इलाके में रहने वाले व्यापारी सुमित गोयल ने रात के समय अपनी गाड़ी पार्क के पास खड़ी की थी. लेकिन सुबह उठकर देखा तो गाड़ी वहां नहीं थी.

लग्जरी गाड़ी से आए चोर दूसरी लग्जरी गाड़ी लेकर हुए फरार

जिसके बाद सीसीटीवी चेक किया गया तो उसमें चोरों की करतूत साफ दिखाई दी. चोर i-20 गाड़ी से आए थे और बलेनो गाड़ी को कुछ ही मिनटों में चोरी कर फरार हो गए. मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.


वाहन चोरी की बढ़ती वारदातें

गाजियाबाद में वाहन चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. जिन्हें रोक पाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है. सबसे हैरत की बात यह है कि चोर किसी भी लग्जरी गाड़ी का लॉक आसानी से खोलकर उसे ले जाते हैं. बड़ी-बड़ी कंपनियां हर बार काफी ज्यादा सिक्योर्ड लॉक लगाने का दावा करती है. लेकिन चोर इन कंपनियों से एक हाथ आगे ही साबित हो रहे हैं. हालांकि कई बार वाहन स्वामी की गलती से भी वाहन की चोरी हो जाती है. इस मामले में भी देखने को मिला कि चोरों ने काफी जल्दी गाड़ी को चोरी किया.



लग्जरी गाड़ी वाले चोर

बीते दिनों से देखा गया है कि ज्यादातर चोर खुद भी लग्जरी गाड़ी में आते हैं, और उस के माध्यम से ही दूसरी गाड़ी चोरी करके जाते हैं. चोरों की संख्या दो से तीन के बीच होती है. इस मामले में भी तीन चोर लग्जरी गाड़ी में ही आए थे. पुलिस का दावा है कि जल्द चोरों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. हालांकि सीसीटीवी में चोरों का चेहरा साफ नहीं दिख रहा, लेकिन करतूत साफ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details