गाजियाबाद: युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. युवती का प्रेमी ही हत्यारा निकला. जिसने युवती की हत्या इसलिए कर दी थी क्योंकि युवती गर्भवती हो गई थी, और वह शादी का दबाव बना रही थी.आइए आपको पूरा मामला बताते हैं.
मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कानावनी इलाके का है. जहां पर 14 तारीख को एक युवती की लाश मिली थी. युवती के परिवार ने गुस्से में जाम भी लगा दिया था. पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से जांच पड़ताल शुरू की और कड़ियां जुड़ती चली गईं. पुलिस को पता चला कि युवती के घर के बिल्कुल पड़ोस में रहने वाला राहुल युवती के काफी नजदीक था. युवती और राहुल की बातचीत के सबूत भी पुलिस को मिले. इसके बाद राहुल की लोकेशन मिली और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. राहुल से पता चला कि युवती और उसके बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. कुछ समय पहले युवती गर्भवती हो गई थी.