नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग लगने का कारण साफ नहीं है. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. राहत की बात ये है कि घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन लाखों रुपये के नुकसान की खबर है.
गाजियाबाद: लकड़ी के गोदाम में लगी भयंकर आग, लाखों का नुकसान
गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग से लकड़ी का काफी सामान जलकर खाक हो गया. हालांकि, लॉकडाउन की वजह से गोदाम में कोई मौजूद नहीं था. आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है.
पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मिलकर काफी देर में आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि लकड़ी के गोदाम के अंदर अन्य ज्वलनशील सामान भी रखा हुआ था. लकड़ी में आग तेजी से पकड़ती है, इसलिए आग भड़कती चली गई. दमकल की गाड़ी वक्त पर आग पर काबू नहीं पाती, तो आग आसपास की दुकानों में भी फैल सकती थी.
गोदाम में नहीं था कोई
अच्छी बात यह है कि लॉकडाउन की वजह से गोदाम में कोई मौजूद नहीं था. जिससे आग में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन लकड़ी का काफी सामान जलकर खाक हो गया.