दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: पैसिफिक मॉल में भगवान श्री राम की मूर्ति बनी आकर्षण का केंद्र - भगवान श्री राम मूर्ति पैसिफिक मॉल

पैसिफिक मॉल में आए लोगों ने ईटीवी भारत को बताया कि जैसे ही सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें पता चला है कि भगवान श्री राम की मूर्ति मॉल में लगी हुई है. वे भगवान की मूर्ति देखने के लिए मॉल चले आए. मूर्ति को लेकर लोगों में सेल्फी का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. मॉल मैनेजमेंट भी इस बात को देखकर काफी खुश है.

Lord Shri Ram idol became center of attraction in Pacific Mall of Ghaziabad
पैसिफिक मॉल गाजियाबाद भगवान श्री राम मूर्ति पैसिफिक मॉल गाजियाबाद भगवान श्री राम मूर्ति पैसिफिक मॉल दिवाली कोरोना संक्रमण गाजियाबाद

By

Published : Nov 1, 2020, 9:07 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिवाली से पहले गाजियाबाद के एक मॉल का माहौल धार्मिक हो गया है. मामला गाजियाबाद के पैसिफिक मॉल का है. दीवाली के मद्देनजर मॉल में बेहद खास सजावट की गई है, लेकिन मुख्य आकर्षण का केंद्र भगवान श्रीराम हैं. मॉल में प्रवेश करते ही, सेंटर पॉइंट पर भगवान श्री राम की खूबसूरत मूर्ति लगाई गई है. ये मूर्ति काफी ज्यादा आकर्षण का केंद्र बन रही है.

मूर्ति को लेकर लोगों में बढ़ रहा सेल्फी का क्रेज

मॉल में खरीदारी करने और घूमने वाले लोग भगवान श्री राम की मूर्ति के साथ सेल्फी ले रहे हैं. कोरोना काल में मॉल कारोबार भी संकट का सामना कर रहा है, लेकिन पैसिफिक मॉल में भगवान श्री राम की मूर्ति लगने के बाद, यहां अचानक लोगों की संख्या में इजाफा हो गया है. हर कोई भगवान श्री राम के दर्शन करने के लिए यहां आ रहा है.


पूरे दिल्ली-NCR से आ रहे लोग

मॉल में आए लोगों ने ईटीवी भारत को बताया कि जैसे ही सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें पता चला है कि भगवान श्री राम की मूर्ति मॉल में लगी हुई है. वे भगवान की मूर्ति देखने के लिए मॉल चले आए. मूर्ति को लेकर लोगों में सेल्फी का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. मॉल मैनेजमेंट भी इस बात को देखकर काफी खुश है.

मॉल में मौजूद दुकानदारों को भी लग रहा है कि दिवाली से पहले मॉल में रौनक बढ़ गई है. भगवान श्री राम की मूर्ति करीब 8 फीट ऊंची है. इसके आसपास हैप्पी दिवाली लिखा गया है. मॉल की तरफ से बताया गया है कि दिवाली की थीम को देखते हुए भगवान श्रीराम की मौजूदगी यहां जरूरी थी.


'सैनिटाइजेशन की है पूरी व्यवस्था'

मॉल की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है कि मॉल में पूरी तरह से सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है. मॉल का स्टाफ लोगों को जागरूक कर रहा है कि वे मूर्ति और उसके आसपास के हिस्से को टच करने की कोशिश न करें. ऐसा पहली बार हुआ है कि जब मॉल में सजावट के साथ भगवान की मूर्ति लगाई गई हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details