नई दिल्ली/गाजियाबाद:कवि नगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर के कारोबारी प्रवीण सिंघल के घर में देर शाम दो बदमाश घुस गए. बदमाशों ने घर में मौजूद महिला और बच्चों को बंधक बना लिया. कारोबारी प्रवीण उस समय घर में मौजूद नहीं थे. इस दौरान 11 साल के बच्चे ने बदमाश का डटकर सामना किया.
परेशान होकर बदमाशों ने बच्चे को कमरे में बंद कर दिया और घर में रखे लाखों की नगदी और कैश लेकर फरार हो गए हैं. जाते समय बदमाश सीसीटीवी का डीवीआर भी साथ ले गए. बच्चे की साहस की सब तारीफ कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि वारदात के वक्त बच्चे ने अपने पिता प्रवीण को फोन भी किया और शोर भी मचाया. लेकिन बदमाश अपने मंसूबे में कामयाब रहे.