नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी से सटे गाजियाबाद के लोनी में बदमाशों ने दिनदहाड़े सर्राफा कारोबारी की दुकान से लाखों की लूट कर ली. वारदात के दौरान बदमाशों ने इंसानियत को तार तार करते हुए कारोबारी की गर्भवती पत्नी को दबाए रखा, जिससे उन्हें गर्भपात कराना पड़ा. मामले को दबाए रखने और शिकायत दर्ज नहीं करने पर चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया.
विरोध करने पर बदमाश ने गोली चलाई
बता दें कि लोनी थाना क्षेत्र के डीएलएफ चौकी क्षेत्र स्थित गुप्ता ज्वेलर्स पर शनिवार को दो बदमाशों ने धावा बोल दिया. विरोध करने पर एक बदमाश ने गोली भी चलाई. जानकारी के अनुसार एक बदमाश ज्वैलरी लूट कर बैग में डालता रहा और दूसरे बदमाश ने सर्राफा कारोबारी की पत्नी को दबाए रखा.