दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

साहिबाबाद में बैंक के बाहर लूट, कैश से भरा बैग लेकर फरार हुए दो बाइक सवार - GHAZIABAD

लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. इसकी जानकारी सत्यम ने  100 नंबर डायल कर पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई.

साहिबाबाद में दिनदहाड़े लाखों की लूट

By

Published : Sep 11, 2019, 7:21 PM IST

Updated : Sep 12, 2019, 11:00 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: NCR में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है. साहिबाबाद में दिनदहाड़े बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. सत्यम नाम का युवक साहिबाबाद थाना क्षेत्र के आनंद इंडस्ट्रियल एरिया से पीएनबी बैंक से पैसे निकाल कर ला रहा था. तभी दो बाइक सवार बदमाशों ने सत्यम से पैसों से भरा बैग लूट लिया.

साहिबाबाद में बैंक के बाहर से लूट

वारदात के बाद बदमाश फरार

लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. इसकी जानकारी सत्यम ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई. जहां एक ओर गाजियाबाद पुलिस रोजाना एनकाउंटर पर एनकाउंटर कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ बदमाश दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं.

पीड़ित सत्यम ने बताया कि दो बाइक सवार युवक आए और पैसों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए. दोनों काली बाइक पर सवार थे. चश्मदीदों ने बताया कि आरोपियों में एक ने हेलमेट पहना था जबकि दूसरा बिना हेलमेट के था.

एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि इस पूरी घटना के बाद थाना साहिबाबाद में केस दर्ज किया गया है, घटना की जांच के लिए टीमें लगा दी गई है. पुलिस आस पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. पुलिस के हत्थे कुछ जरूरी सुराग भी लगे हैं.

Last Updated : Sep 12, 2019, 11:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details