दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: लोनी में अवैध रूप से चल रहे पानी के प्लांटों को तहसीलदार ने किया सील

लोनी के इंद्रपुरी में तहसीलदार ने अवैध रूप से चल रहे पानी के प्लांट पर बड़ी कार्रवाई की है और प्लांट को सील कर दिया है. वहीं तहसीलदार प्रकाश सिंह ने कहा कि अवैध प्लांटों पर आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी.

loni tehsildar sealed illegal water plant
लोनी अवैध पानी प्लांट सील

By

Published : Nov 9, 2020, 8:17 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः जनपद गाजियाबाद में जिला प्रशासन अवैध रूप से चल रहे कारोबार पर लगातार कार्रवाई कर रहा है. जनपद के लोनी के इंद्रपुरी इलाके में अवैध रूप से चल रहे पानी के प्लांटों की जिला प्रशासन को सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर अधिकारियों ने पहुंचकर अवैध रूप से चल हे पानी के प्लांटों के खिलाफ कार्रवाई की है.

लोनी में पानी के प्लांटों को तहसीलदार ने किया सील

लोनी के इंद्रपुरी में लोनी तहसीलदार टीम के साथ पहुंचे और अवैध रूप से चल रहे पानी के प्लांट पर कार्रवाई की. इंद्रपुरी में पानी के अवैध प्लांट चल रहे थे. जिसकी शिकायत प्रशासन को प्राप्त हुई थी. तहसीलदार ने पानी के प्लांटों को सील कर दिया है.

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

तहसीलदार प्रकाश सिंह ने बताया कि कई लोगों द्वारा शिकायत की गई थी कि लोनी के इंद्रपुरी इलाके में अवैध रूप से पानी के प्लांट चल रहे हैं. लगातार जलस्तर गिर रहा है. अवैध रूप से पानी का प्लांट चलाने वालों के खिलाफ पुलिस, विद्युत विभाग और नगर पालिका के सहयोग से कार्रवाई की गई है. जिसके तहत अवैध रूप से चल रहे पानी के प्लांटों को सील किया गया है. इसी प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details