दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: लोनी SDM ने 1 रुपये में बनाया मास्क, वीडियो वायरल - janta curfew in delhi ncr

गाजियाबाद में लोनी के एसडीएम 1 रुपये में मास्क बनाना सिखा रहे हैं. एसडीएम का ये वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. जिससे पता चलता है कि मात्र 1 रुपये में मास्क बनाया जा सकता है.

Loni SDM made masks for 1 rupee in ghaziabad
लोनी के SDM ने 1 रुपये में बनाया मास्क

By

Published : Mar 21, 2020, 9:14 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:लोनी के एसडीएम 1 रुपये में मास्क बनाना सिखा रहे हैं. उनका एक वीडियो सामने आया है. एसडीएम के दफ्तर में एक फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचा था, जो बिना मास्क पहने आया था. एसडीएम खालिद अंजुम ने एक पेपर नैपकिन और रबड़ बैंड में स्टेपलर पिन लगाकर मास्क बना दिया. इस मास्क को उन्होंने फरियादी को खुद भेंट किया. एसडीएम का ये वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. जिससे पता चलता है कि मात्र 1 रुपये में मास्क बनाया जा सकता है. ये वीडियो काफी जागरुकता फैला रहा है.

लोनी के SDM ने 1 रुपये में बनाया मास्क
सभी बना सकते हैं मास्क
एसडीएम का कहना है कि ऐसे मास्क सभी बना सकते हैं. ऐसे वक्त में अगर कहीं मास्क नहीं मिल पा रहा है, तो इस तरह के मास्क इमरजेंसी स्थिति में इस्तेमाल किए जा सकते हैं और यह मास्क एक बार इस्तेमाल करके फेंके भी जा सकते हैं.
लोनी के एसडीएम 1 रुपये में मास्क बनाना सिखा रहे हैं
फरियादी और स्टाफ हुए खुश
एसडीएम खालिद अंजुम ने जैसे ही खुद मास्क बनाया और फरियादी को भेंट किया तो स्टाफ यह सब देखता रहा. जो फरियादी उनके दफ्तर में आया था, वह भी काफी खुश हो गया. बताया जा रहा है कि लोग वीडियो को देख जागरूक हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details