नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के लोनी में हुए गोलीकांड में घायल हुई महिला की भी मौत हो गई. इस मामले में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है.
क्या है मामला
टोली मोहल्ले में देर रात अज्ञात बदमाश ने एक ही परिवार के चार लोगों को गोली मार दी थी, जिसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि एक महिला गंभीर रुप से घायल थी. मृतक का नाम रहिसुद्दीन था और वो एक कपड़ा व्यापारी था, बदमाश ने रिहसुद्दीन के साथ ही उसकी पत्नी और दो बेटों को भी गोली मार दी. गोली लगने के बाद जहां उसके दोनों बेटे की मौत हो गई, वहीं उसकी पत्नी की हालत गंभीर थी. जिसकी आज मौत हो गई.